जिस गया में मिले ज्ञान से महात्मा बुद्ध ने पूरे विश्व को अंधविश्वास एवं चमत्कार से दूर रहने की शिक्षा दी; आज उसी गया में ईसाई मिशनरियां अंधविश्वास का सहारा लेकर भोले-भाले हिन्दुओं को कन्वर्ट कर रही है.. गया अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर है। विश्व के सनातनी एवं बौद्ध मत के लोगों के लिए यह नगर बहुत महत्व रखता है। लेकिन इन दिनों गया शहर और गया जिले में ईसाई मिशनरियां हिन्दुओं को कन्वर्ट करने में लगी हैं।
टिप्पणियाँ