श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले में मथुरा सिविल जज कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 15 सितंबर तय की है।
पश्चिम.उ.प्रदेश डेस्क
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मामले में मथुरा सिविल जज कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 15 सितंबर तय की गई है। आज शोक प्रस्ताव की वजह से कोर्ट नहीं लगी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में 4 दावों पर आज सुनवाई की जानी थी। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, मनीष यादव, सेवायत पवन शास्त्री और अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के अलग-अलग दावों का मामला चल रहा है।
दावों में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। वादी अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने आगरा की नगीना मस्जिद से जुड़े सबूत भी कोर्ट में पेश किए थे।
दावों में कहा गया है कि मुगल शासक औरंगजेब द्वारा मंदिर को तोड़कर मस्जिद की सीढ़ियों में विग्रह को दफन कराया था। अधिवक्ताओं ने कोर्ट से यह भी निवेदन किया है कि वैज्ञानिक विधि से लेकर जीपीआर और जिओ रेडियोलोजी सिस्टम से विवादित स्थल की खुदाई की जाए। फिलहाल ये मामला की अगली सुनवाई 15 सिंतबर को होगी।
टिप्पणियाँ