राकेश सैन
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चण्डीगढ़ के उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ को पत्र लिख कर चर्च आफ ग्लोरी विजडम चण्डीगढ़ के पादरी बजिन्दर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष के प्रधान सचिव धर्मेन्द्र भण्डारी ने यह पत्र ट्वीटर पर पोस्ट एक वीडियो के मामले में जारी किया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चण्डीगढ़ के उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ को पत्र लिख कर चर्च आफ ग्लोरी विजडम चण्डीगढ़ के पादरी बजिन्दर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष के प्रधान सचिव धर्मेन्द्र भण्डारी ने यह पत्र ट्वीटर पर पोस्ट एक वीडियो के मामले में जारी किया है। इसमें पादरी बजिन्दर सिंह एक नाबालिग को पांथिक कार्य के लिये जबरदस्ती प्रेरित करता दिख रहा है। पत्र में उपायुक्त को मामले की जांच कर अगले सात दिनों के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
पत्र में कहा गया है कि ट्वीटर पर पोस्ट वीडियो में पादरी बजिन्दर सिंह को अन्धविश्वास फैलाने के लिये एक नाबालिग लड़के का सहारा लेते हुए देखा जा सकता है। ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले यही पादरी और नाबालिग लड़के का एक विवादित वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। वीडियो एक ईसाई मिशनरी के कार्यक्रम का था। इसमें नाबालिग लड़का जोर-जोर से रोता नजर आ रहा है। फिर बजिन्दर सिंह ने उससे पूछा कि क्या उसकी बहन पहले बोल सकती है। लड़का ना में जवाब देता है। फिर उससे पूछा जाता है कि क्या वह अब बोल सकती है, और इस बार वह हां में जवाब देता है। वीडियो के पीछे बज रहा गाना मेरा यीशु है।
गौरतलब है कि बजिन्दर सिंह पहले भी विवादों में रहा है।
टिप्पणियाँ