शायर मुनव्वर राना का उनके भाइयों के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. इस मामले में मुनव्वर के पुत्र तबरेज ने अपने चाचा को फर्जी मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र रचा था. गत 28 जून को रायबरेली में दो युवकों से उसने खुद पर गोली चलवाई. सीसीटीवी पर सच्चाई उजागर हो गई. तबरेज के गिरफ्तार होने के बाद अब मुनव्वर राना को लग रहा है कि यूपी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार, मुसलमानों को जानबूझकर परेशान कर रही है.
लखनऊ ब्यूरो
मुनव्वर राना के पुत्र तबरेज राना को पुलिस ने गत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मुनव्वर राना ने यूपी पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तबरेज पर गैर जमानती धारा के अंतर्गत अपराध नहीं बन रहा था फिर भी उसको गिरफ्तार किया गया. तबरेज को थाने ले जाकर पूछताछ की जा सकती थी लेकिन मां, बेटी और बहन के सामने उसे मारते पीटते हुए पुलिस ले गई. सुनते थे अंग्रेज बहुत खराब थे, लेकिन हिंदुस्तान में ऐसे लोग हैं जो अंग्रेजों से भी ज्यादा खराब हैं. सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. उनकी नजर में हर मुसलमान आतंकवादी है.
उल्लेखनीय है कि संपत्ति के विवाद में तबरेज अपने चाचा को फर्जी मुकदमे में फंसाना चाहता था. उसने खुद पर गोली चलवाई थी. उसके बाद पुलिस को सूचना दिया था कि जानलेवा हमले में वह बाल – बाल बच गया. पुलिस ने जब इस मामले की विवेचना शुरू की तब मौके पर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. उस सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि तबरेज ने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई थी.
सीसीटीवी फुटेज मे तबरेज कुछ शूटर के साथ खड़ा है. उसने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई. उसके बाद पुलिस को बताया कि रायबरेली मे दो बाइक सवार युवक आए और उन दोनों ने हमला कर दिया. जब तक वह अपनी बंदूक निकालता तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे.
टिप्पणियाँ