कंगना ने इंस्टा पर दी तालिबान वाली अपनी पोस्ट गायब होने की जानकारी
सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने तालिबान पर अपनी बहन केफोन से
पोस्ट की इंस्टा स्टोरी अपडेट की है। लेकिन खाते के बार-बार लॉग आउट होने की आ रही दिक्कत
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक हैरान करने वाला खुलासा करते हुए बताया कि शायद ट्विटर के बाद अब उनके इंस्टाग्राम को भी हैक करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें संदेह है कि कोई चीन से उनके खाते को हैक करने की कोशिश कर रहा है।
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कल रात उन्हें इंस्टाग्राम ने होशियार किया है कि कोई चीन में उनके खाते को हैक करने की कोशिश कर रहा है। ये चेतावनी अचानक गायब हो गई। फिर तालिबानियों पर उनकी डाली पोस्ट गायब हो गई। उनका खाता 'डिसेबल' कर दिया गया। इंस्टाग्राम वाले को फोन करने के बाद उन्हें 'एक्सेस' मिल पाया। लेकिन अब भी खाते पर कुछ दर्ज करते हुए वे बार—बार 'लॉग आउट' हो रही हैं।
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि कल रात उन्हें इंस्टाग्राम ने होशियार किया है कि कोई चीन में उनके खाते को हैक करने की कोशिश कर रहा है। ये चेतावनी अचानक गायब हो गई। फिर तालिबानियों पर उनकी डाली पोस्ट गायब हो गई।
उनका यह भी कहना है कि वह अपनी बहन के फोन से पोस्ट को डाल रही हैं, क्योंकि उनकी बहन के फोन में भी उनका खाता है। कंगना को शक है कि यह एक बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है।
बता दें कि मई 2021 में जब कंगना रनौत ने बंगाल चुनाव हिंसा पर अपनी टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर वहां की ममता सरकार की भर्त्सना की थी। तब भी ट्विटर ने उनका खाता हमेशा के लिए 'सस्पेंड' कर दिया था।
टिप्पणियाँ