गत मंगलवार को देवबंद में एटीएस का सेंटर खोले जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के 12 जनपदों में एटीएस का सेंटर खोला जाएगा.
प्रदेश सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए एटीएस को प्रदेश में विस्तार देने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार 12 सेंटर खोले जाने की अनुमति मिल गई है. बनारस, झांसी, मेरठ, अलीगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, ग्रेटर नोएडा , आजमगढ़ , कानपुर, मिर्जापुर , सोनभद्र और सहारनपुर के देवबंद में एटीएस के सेंटर खोले जायेंगे. सेंटर के लिए दस जनपदों में भूमि का आवंटन कर दिया गया है. वाराणसी और झांसी में सेंटर की स्थापना के लिए भूमि आवंटन जल्द ही की जाएगी.
उत्तर प्रदेश की एटीएस ने अभी तक कई ‘गुड वर्क’ किया हैं. समय रहते ही आतंकियों की साजिश को बेनकाब किया है. अभी तक हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद आईएसआईएस, आईएसआई जासूस एवं पीएफआई जैसे आतंकी संगठनों के षड्यंत्रों का खुलासा किया जा चुका है और इनके आतंकियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ”तालिबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए. योगीजी ने तत्काल प्रभाव से ‘देवबंद’ में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है. युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है और प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज-तर्रार एटीएस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी.”
टिप्पणियाँ