तालिबानी आतंक से वहां के नागरिक दहशत में हैं. एक अफगानिस्तान का नागरिक तो हवाई जहाज का पहिया पकड़ कर लटक गया. विमान के उड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गई. मगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान एवं पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब तालिबानियों की प्रशंसा कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा है कि "अफगानिस्तान में अमेरिका की बादशाहत क्यों? तालिबान, अफगानिस्तान की ताकत है. तालिबान ने अमेरिका और रूस को वहां पर ठहरने नहीं दिया. तालिबान के नेतृत्व में अफगान के लोग आजादी चाहते हैं."
शफीकुर्रहमान ने यह भी कहा कि तालिबान, अफगानिस्तान को आजाद कर उसे अपने अनुसार चलाना चाहता है, यह उसका आंतरिक मामला है.
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने तालिबान को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. पीस पार्टी के प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा है कि “तालिबान ने शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता प्राप्त किया. आशा है कि वह एहकाम ए इलाही निजाम ए मुस्तफा का राज कायम करेंगे, जिसमें किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं होगा. सबको न्याय मिलेगा. हम शांति और न्याय के पक्षधर हैं.”
भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने पीस पार्टी के रवैये पर आपत्ति जताई है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया ही सत्ता हस्तांतरण का सबसे अच्छा तरीका है.तालिबान की किसी भी सभ्य समाज में प्रशंसा नहीं की जा सकती. जिस तरह का दृश अफगानिस्तान में इस समय है. वह अत्यंत डरावना है
टिप्पणियाँ