बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ा है। इस दौरान उनके पास से नौ बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ा है। इस दौरान उनके पास से नौ बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। खबरों के अनुसार पेट्रापोल में एकीकृत जांच चौकी पर 158वीं वाहिनी के जवानों की एक टीम ने सोमवार को एक मिनी ट्रक की तलाशी ली और वाहन से पड़ोसी देश के नौ पासपोर्ट बरामद किए।
पासपोर्ट को ट्रक के डैश बोर्ड में छिपाकर रखा गया था और इसे अवैध तरीके से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। बीएसएफ ने इसके बाद मिनी ट्रक के चालक और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद पेट्रापोल थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। गिरफ्तार वाहन चालक का नाम संजय दलाई एवं सहायक का नाम राजेश गोराई है।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह पहली बार वाहन लेकर बांग्लादेश जा रहा था। पेट्रापोल के पास सरदार पार्किंग में उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने यह सामान (पासपोर्ट) दिया था और उसे सीमा के दूसरी ओर स्थित बेनापोल में किसी को देने के लिए कहा था।
टिप्पणियाँ