सपा के नेता और कार्यकर्ता पहले से धरना स्थल पर बैठे हुए थे. फोटो खिंचवाने के समय पर पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा पहुंचे और धरना स्थल के एकदम आगे बैठ गए. इस पर सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें धक्का देना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि सपा के एक नेता , रवि दास मेहरोत्रा को बार – बार धक्का दे रहे हैं.
इस मामले का वीडियो वायरल हो जाने के बाद, सपा के नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने वीडियो बना कर अपना बयान जारी किया. दीक्षित ने कहा कि "मैं, रवि दास मेहरोत्रा को पहचान नहीं पाया. बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण मुझे चक्कर आ रहा था इसलिए उन्हें पहचान नहीं पाया.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव प्रयागराज जनपद के शहर पश्चिमी विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. मंच की तरफ जाते हुए धक्का – मुक्की से परेशान, डिम्पल यादव को कहना पड़ा कि वह अखिलेश यादव से शिकायत करेंगी. डिंपल यादव जब प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं तो उनके अपने ही कार्यकर्ताओं ने शोर गुल मचाया. डिम्पल यादव के नजदीक जा कर फोटो खींचने लगे. कार्यकर्ता सेल्फी लेने पर आमादा थे.
जब वह भाषण दे रही थीं तब कार्यकर्ता शोर मचा रहे थे. अन्त में डिम्पल यादव को कहना पड़ा कि "आप चिल्लाते हो, मुझे डर लगता है, शांत हो जाइये. कल अखिलेश भइया आयेंगे. मैं उनसे शिकायत करूंगी.” इसके बाद एक कार्यकर्ता और जमकर हंगामा करने लगा. तब डिम्पल यादव ने कहा कि "मैं तुम्हारा ही नाम सबसे पहले बताऊंगी.” डिम्पल के मंच के नीचे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
डिम्पल को अपना भाषण बीच में ही रोक कर बैठना पड़ा. उसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि “आप लोग शांत हो जाइए. अगर ऐसे ही शोर करते रहेंगे तो भाभी कुछ नहीं बोलेंगी.” मगर कार्यकर्ताओं के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा.
टिप्पणियाँ