पुलिस की गिरफ्त में यासीन
कट्टरपंथियों को यासीन का नाच मस्जिद की 'तौहीन' करना लगा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन पर इतना दबाव पड़ा कि उसे यासीन पर मस्जिद दूषित करने का आरोप लगाना पड़ा
बांग्लादेश से हाल में एक चौंकाने वाली खबर आई है। पता चला है कि वहां कोमिला में यासीन नाम के एक लड़के को पकड़कर इस बात के लिए जेल भेज दिया गया है क्योंकि उसने मस्जिद की सीढ़ियों पर नाचने की 'जुर्रत' की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। दरअसल उसकी इस हरकत से वहां के मुल्ला—मौलवी चिढ़ गए थे, कट्टरपंथी इसे मस्जिद की 'तौहीन' ठहराने लगे थे।
इसी दबाव के चलते बांग्लादेश की पुलिस ने मस्जिद की सीढ़ियों पर नाचने और उसका वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले 20 साल के यासीन को गिरफ्तार कर लिया। 9 अगस्त को बांग्लादेश पुलिस ने बताया कि यासीन को ढाका के पूर्व में स्थित कोमिला कस्बे की एक मस्जिद की सीढ़ियों पर नाचने और उसका वीडियो बनाकर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे भी बढ़कर 'तौहीन' की बात यह थी कि उसके साथ में एक लड़की नाची थी। उसने अपनी और उस लड़की की नाचते हुए वीडियो बनाया और अलग-अलग सोशल साइट्स पर उसे पोस्ट भी किया। पता चला है कि सोशल मीडिया पर एक पहचान रखने वाले यासीन को देवीद्वार इलाके से उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उस पर मजहबी भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है यानी उसने मुसलमानों की मजहबी भावनाएं आहत कर दी थीं। यासीन के विरुद्ध डिजिटल सिक्योरिटी कानून के अंतर्गत मामला दायर किया गया है। अगर उस पर आरोप सिद्ध होता है तो उसे पांच साल तक की जेल हो सकती है।
न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए स्थानीय पुलिस अफसर का कहना है कि यासीन के नाचने से मस्जिद दूषित हो गई। वीडियो में यासीन के साथ नाचती दिख रही लड़की 'लापता' है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जिस वीडियो को लेकर यह बवाल मचा है वह कोमिला की उस मस्जिद की सीढ़ियों पर बनाया गया है जो उन 50 नई मस्जिदों में से एक है जिन्हें सरकार ने पिछले दिनों बनवाया है। बताते हैं, यह वीडियो करीब एक महीना पहले बनाया गया था। वीडियो को करीब साढ़े नौ लाख बार देखा गया है। बांग्लादेश वैसे तो आधिकारिक तौर पर एक पंथनिरपेक्ष देश है, लेकिन कट्टरपंथियों की तूती बोलती है। हिन्दुओं को बर्बरता का निशाना बनाया जाता है। गत वर्ष एक ब्लॉगर असद को लेकर खूब बुरा—भला कहा गया था क्योंकि वह इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ बोलता था। पुलिस ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। बाद में नवंबर 2019 में वह छुपकर सीमा पार करके भारत आ गया था।
यासीन के नाचने से मस्जिद दूषित हो गई। वीडियो में यासीन के साथ नाचती दिख रही लड़की 'लापता' है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जिस वीडियो को लेकर यह बवाल मचा है वह कोमिला की उस मस्जिद की सीढ़ियों पर बनाया गया है जो उन 50 नई मस्जिदों में से एक है जिन्हें सरकार ने पिछले दिनों बनवाया है।
टिप्पणियाँ