मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम लागू होने के बाद से मुस्लिम समुदाय में तत्काल तीन तलाक के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी आई है। उक्त बात केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कही।
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम लागू होने के बाद से मुस्लिम समुदाय में तत्काल तीन तलाक के मामलों में 80 प्रतिशत की कमी आई है। उक्त बात केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कही। दरअसल गत सोमवार को वह राष्ट्रीय राजधानी में उप-राष्ट्रपति निवास में “एक्सेलरेटिंग इंडिया: सेवेन इयर्स ऑफ मोदी गवर्नमेंट” पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घृणित प्रथा को समाप्त कर दिया है। तीन तलाक जैसी कुप्रथा भारत के संविधान का भी उल्लंघन करती थी। ऐसे में सरकार को उन लोगों की देखभाल करनी, जिन पर अत्याचार हुए हैं। सरकार ने तीन तलाक की कुप्रथा पर अंकुश लगाकर इतिहास रचा है।
टिप्पणियाँ