कश्मीर स्थित गुलमर्ग आने वाले पर्यटकों को अब दूर से ही तिरंगा लहराता नजर आएगा। सेना ने एक सादे समारोह में 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया
कश्मीर स्थित गुलमर्ग आने वाले पर्यटकों को अब दूर से ही तिरंगा लहराता नजर आएगा। दरअसल स्की रिसार्ट में देश—विदेश से आने वाले पर्यटकों को अब 100 फीट ऊंचा शान से लहराता तिरंगा नजर आएगा। इसी कड़ी में गत मंगलवार को सेना ने गुलमर्ग में धातु से तैयार 100 फीट ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।
खबरों के अनुसार उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाइके जोशी ने एक सादे समारोह में राष्ट्रध्वज को फहराया। इस दौरान सैन्य दस्ते ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर वाइके जोशी ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों एवं जम्मू—कश्मीर में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में योगदान देने वाले कुछ नागरिकों को भी सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ