आज 5 अगस्त को श्री राम मंदिर भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं. भूमिपूजन की वर्षगांठ पर अनुष्ठान होगा. रामलला की पूजा-अर्चना के साथ ही 'पीएम गरीब कल्याण योजना' के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लाभार्थियों को अन्न वितरित करेंगे.
श्रीराम मंदिर भूमिपूजन की पहली वर्षगांठ पर रामलला को विशेष भोग लगाया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि के महंत आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि आज के विशेष अवसर पर रामलला को सिल्क हैंडलूम कपड़े से बने पीले वस्त्र पहनाये जाएंगे. बता दें कि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. मंदिर के नींव की 24 लेयर तैयार हो चुकी हैं और 25वीं नींव पर कार्य प्रगति पर है.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्धारित समय पर हनुमान गढ़ी गए थे. वहां पर उन्होंने हनुमान जी का दर्शन किया था. उसके बाद श्रीराम जन्म भूमि पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने विधिवत भूमि पूजा के बाद राम मंदिर की आधार शिला रखी थी. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का शुभ मुहूर्त 32 सेंकेड का था. 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड पर पीएम मोदी ने मंदिर के लिए पहली ईंट रखी थी.
उस समय कोरोना को देखते हुए अयोध्या में लोगों की भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए दो दिन पहले से अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई थी. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी अपील की थी कि लोग भूमि पूजन के इस आयोजन का सजीव प्रसारण देखें. इस भूमि पूजन के दौरान आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपाल दास जी एवं ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ