त्रिपुरा के धलाई जिले में विद्रोहियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान बलिदान हो गए। खबरों की मानें तो यह हमला प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) की तरफ से किया गया है।
त्रिपुरा के धलाई जिले में विद्रोहियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान बलिदान हो गए। खबरों की मानें तो यह हमला प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) की तरफ से किया गया है। बलिदानी जवानों में एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। बीएसएफ के अनुसार विद्रोही अपने साथ दो हथियार भी ले गए हैं। बता दें कि यहां बीएसएफ का शिविर बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ है।
दरअसल विद्रोहियों ने बीएसएफ पर यह हमला घात लगाकर किया, जिसमें बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर बलिदान हो गए। मुठभेड़ में दो अर्धसैन्य सुरक्षाकर्मियों की भी मौके पर मौत हो गई।
बलिदानी बीएसएफ जवानों में सब-इंस्पेक्टर भूरू सिंह और कांस्टेबल राज कुमार शामिल हैं। विद्रोहियों को पकड़ने के लिए इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
टिप्पणियाँ