प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने उत्तर प्रदेश से जुड़े कन्वर्जन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है. दरअसल ईडी ने इस मामले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने उत्तर प्रदेश से जुड़े कन्वर्जन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है. दरअसल ईडी ने इस मामले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. खबरों की मानें तो धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह मुकदमा उत्तर प्रदेश एटीएस की कार्रवाई के आधार पर दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि एटीएस ने पिछले दिनों दिल्ली के जामिया से मुफ़्ती काजी जहांगीर आलम कासमी और मोहम्मद उमर गौतम को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने दावा किया था कि दोनों कट्टरपंथी इस्लामिक दावा केंद्र नाम की संस्था के जरिये 1 हजार से अधिक मूक बधिर बच्चों और गरीब लोगों का कन्वर्जन करा चुके हैं. पड़ताल में सामने आने वाले तथ्य बताते हैं कि इन दोनों के पास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अन्य विदेशी एजेंसियों के जरिये पैसा आ रहा था.
टिप्पणियाँ