जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बैठक से पहले महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में डोगरा फ्रंट द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि महबूबा ने गुपकार गठबंधन के नेताओं के साथ बीते मंगलवार को फारुक अब्दुल्ला के घर पर बैठक की थी। जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर मामले पर पाकिस्तान से बात करने की जरूरत है। जिसके बाद से लगातार जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
प्रदर्शनकारी उन्हें तिहाड़ जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पाकिस्तान की भाषा बोलती हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इससे पहले प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत संभव नहीं है। पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर हैं।
इसलिए महबूबा की पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने की मांग कभी पूरी नहीं हो सकती है। बैठक में शामिल होने वाले पैंथर्स पार्टी के चीफ भीम सिंह ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपनी बात रखेंगे और यह कहेंगे कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले। साथ ही जल्द विधानसभा चुनाव भी कराया जाना चाहिए। भीम सिंह ने कहा कि महबूबा अपनी राजनीति बचाने के लिए पाकिस्तान का नाम लेती हैं, हम उनको तवज्जो नहीं देते हैं।
टिप्पणियाँ