पिछले दिनों मालदा से बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया चीनी नागरिक हान जुनवेई पूछताछ में हर दिन चौंकाने वाली जानकारियां दे रहा है। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार जांचकर्ताओं को उसने बताया है कि चीनी नागरिक नेपाल और बांग्लादेश का वीजा लेकर उन रास्तों से अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
पिछले दिनों मालदा से बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया चीनी नागरिक हान जुनवेई पूछताछ में हर दिन चौंकाने वाली जानकारियां दे रहा है। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार जांचकर्ताओं को उसने बताया है कि गलवन घाटी में चीन और भारत की सेनाओं की झड़प के बाद भारत सरकार की ओर से वीजा नियमों में सख्ती के बाद अब चीनी नागरिक नेपाल और बांग्लादेश का वीजा लेकर उन रास्तों से अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। जांचकर्ताओं को यह भी जानकारी हुई है कि हान इससे पहले भी इसी तरह से घुसपैठ कर भारत आ चुका है।
बता दें कि चीनी नागरिकों को नेपाल और बांग्लादेश का वीजा सरलता से मिल जाता है। उसके बाद बड़ी आसानी से ये लोग इन देशों के रास्ते भारत में घुसपैठ करते हैं। इस पूरी जांच में यह बात भी सामने आई कि चीनी नागरिक अपनी पहचान बदलकर फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग कर नेपाल या बांग्लादेश से पासपोर्ट बनवा ले रहे हैं। फिर इन देशों का निवासी बनकर दलालों की मदद से घुसपैठ कर भारत में दाखिल हो जाते हैं।
टिप्पणियाँ