केरल स्थित मल्लपुरम में सीपीएम ने एक ईसाई कार्यकर्ता पीटी गिल्बर्ट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल गिल्बर्ट ने अपनी पत्नी और बेटे के जबरन इस्लाम में कन्वर्जन का विरोध किया था और पार्टी से मदद मांगी थी। पर पार्टी को यह विरोध नागवार गुजरा और उन पर यह कार्रवाई की गई
गौरतलब है कि गिल्बर्ट ने आरोप लगाया कि कन्वर्जन के पीछे का मास्टरमाइंड एक नज़ीरा और यूनुस है। इन्होंने ने ही उनकी पत्नी और बेटे का कन्वर्जन कराया है। उसने कहा कि इस समूह में कोट्टियादीन इस्माइल भी शामिल है, जो पास में एक बेकरी की दुकान चलाता है। इसके अलावा लतीफ उर्फ कुंजन, शाहुल हमीद, बुशरा और कुलसू उसके पड़ोसी हैं। गिलबर्ट ने बताया कि उसकी पत्नी इस्माइल की बेकरी में काम करती थी। एक दिन जैसे ही वह काम पर जा रहा था कि पड़ोस की मुस्लिम महिलाएं उसके घर आ गईं। गिल्बर्ट ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी से अपनी पत्नी और बेटे को जबरन कन्वर्जन से बचाने के लिए मदद मांगी थी। लेकिन मदद के नाम पर पार्टी की मलप्पुरम जिला कमेटी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसमें कहा गया कि पार्टी विरोधी गतिविधि के नाम पर उनकी सदस्यता रद्द की गई है।
—
टिप्पणियाँ