जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर मुदसिर पंडित सहित तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों सहित अन्य लोगों की हत्या में वांछित मुदसिर पर 10 लाख का इनाम था।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इनमें लश्कर का शीर्ष कमांडर मुदसिर पंडित भी था, जो तीन पुलिकर्मियों और चार लोगों की हत्या में वांछित था। मुदसिर पर पुलिस ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की यह मुठभेड़ सोमवार को बारामूला के सोपोर में हुई।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर मुदसिर तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो अन्य लोगों की हत्या के अलावा कई अन्य आतंकी वारदातों में शामिल था। इसी ने सोपोर में 29 मार्च को पार्षदों की बैठक के दौरान हमला कर दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने दो अन्य आतंकियों को भी मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस को रविवार देर रात इलाके में तीन आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा के इनामी आतंकी मुदसिर के दो अन्य आतंकियों के साथ छिपा हुआ है। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और एसओजी ने आतंकियों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया। तीनों आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों को पास आते दे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को मार गिराया।
टिप्पणियाँ