गुजरात पुलिस ने गुजरात धर्म स्वतंत्रता संशोधन कानून के तहत पहला मामला दर्ज किया है. इस दौरान वड़ोदरा पुलिस ने एक 26 वर्षीय समीर कुरैशी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गुजरात पुलिस ने गुजरात धर्म स्वतंत्रता संशोधन कानून के तहत पहला मामला दर्ज किया है. इस दौरान पुलिस ने एक 26 वर्षीय समीर कुरैशी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुरैशी ने ईसाई रूप में दूसरे मत की एक महिला को 2019 में सोशल मीडिया पर सैम मार्टिन के रूप में अपना परिचय दिया. सोशल मीडिया पर अपनी फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया और जबरन शादी कर ली. शादी के बाद आरोपी ने पहले उसका नाम बदला और फिर जबरन कन्वर्जन कराने लगा.
मामले पर वड़ोदरा के जोन 2 के पुलिस उपायुक्त जयराजसिंह वाला ने बताया कि कुरैशी अपने पिता के साथ मटन की दुकान चलाता है.एक शिकायत के आधार पर वड़ोदरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और समीर कुरैशी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
उल्लेखनीय है कि राज्य में नए बने गुजरात धर्म स्वतंत्रता संशोधन कानून के तहत शादी के जरिए जबरन कन्वर्जन के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है.
टिप्पणियाँ