शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे गुरदासपुर में सरहद के निकट आसमान में ड्रोन दिखाई दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को देखते ही उस पर फायरिंग की और उसे वापस पाकिस्तान में खदेड़ दिया।
पाकिस्तान है कि अपनी नापाक हरकतों से बाज ही नहीं आ रहा है। पिछले कुछ समय से उसके ड्रोन लगातार भारतीय सीमा के आसपास मंडराते नजर आते हैं लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते वह अपनी कोशिशों में सफल नहीं हो पाता है। दरअसल शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे गुरदासपुर में सरहद के निकट आसमान में ड्रोन दिखाई दिया। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को देखते ही उस पर फायरिंग की और उसे वापस पाकिस्तान में खदेड़ दिया।
दरअसल, जवानों की टीम डेरा बाबा नानक के पास गश्त पर थी। इस दौरान आसमान में रोशनी नजर आई, जो ड्रोन की थी। जवानों ने उसे देखते ही फायरिंग की, जिसके बाद वह वापस चला गया। ड्रोन जाने के बाद जवानों ने पूरा इलाका खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला। मामले की सूचना सैन्य अधिकारियों को भी दे दी गई।
बता दें कि पिछले कई बार से पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हथियार भेजने की फिराक में लगा रहता है। पर सेना की मुस्तैदी के चलते वह अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होता और उसकी कारगुजारी पकड़ी जाती है।
टिप्पणियाँ