गुरुवार को अभिनेता अक्षय कुमार गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ समय बिताया और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी
गत गुरुवार को अभिनेता अक्षय कुमार उत्तरी कश्मीर स्थित बांदीपोरा की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे। इस दौरान अक्षय कुमार ने नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से बातचीत की और उनके साथ समय बिताया। साथ ही यहां तैनात बीएसएफ यूनिट द्वारा आयोजित एक समारोह में स्थानीय लोगों के साथ भाग लिया। इस दौरान अक्षय कुमार को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अपनी इस यात्रा की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के साथ एक यादगार दिन बिताया। यहां आना हमेशा एक अद्भुत अनुभव होता है। असली नायकों से मिलकर मेरे दिल में उनके प्रति सदैव सम्मान भर जाता है।
गौरतलब है कि नीरू गांव गुरेज सेक्टर की तुलैल घाटी में नियंत्रण रेखा के पास है। शिक्षा के लिए इन दुर्गम इलाकों में बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। अक्षय कुमार ने बच्चों की दिक्कतों को देखते हुए नीरू गांव में स्कूल भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी और सम्मानित किया। उन्होंने जवानों के साथ कई सारी एक्टिविटीज में भाग लिया और जवानों की विजिटर्स बुक के लिए भी लिखा।
टिप्पणियाँ