भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को विहिप कार्याध्यक्ष का करारा जवाब, कहा—ये वही रामद्रोही हैं, जो श्रीराम को काल्पनिक बताते रहे
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सियासतदानों को विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ये वही रामद्रोही लोग हैं, जो प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताते रहे हैं
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जमीन खरीद मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सियासतदानों को विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ये वही रामद्रोही लोग हैं, जो प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताते रहे हैं तथा हर चरण में मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाते रहे। श्री कुमार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सुक्षाव दिया कि संजय सिंह जैसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए।
तथ्यहीन विवाद
श्री अलोक कुमार ने विवाद को तथ्यहीन बताते हुए कहा कि जमीन खरीद मामले में कुछ भी संदेहास्पद नहीं है। पारदर्शी तरीके से सारा लेनदेन बैंक खाते के माध्यम से किया गया है। यह निराधार आरोप उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में राजनीतिक लाभ पाने के तहत लगाए जा रहे हैं।
कांग्रेस को दिखाया आईना
विहिप कार्याध्यक्ष ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से जमीन खरीद को पाप बताने वाले बयान पर कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा था कि राम काल्पनिक हैं।
टिप्पणियाँ