आतंकवादियों ने सोपोर के अरंपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया है। हमले में जहां 3 पुलिसकर्मियों के हताहत होने की खबर है तो वहीं 3 आम नागरिकों की भी मौत हुई है। हमले को अंजाम आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने दिया
कश्मीर के सोपोर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। इस दौरान हमले में 3 पुलिसकर्मियों के बलिदान होने की खबर आ रही है तो वहीं तीन स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई है।
बता दें कि कश्मीर घाटी में बीते 24 घंटे के अंदर ये दूसरा आतंकी हमला है। खबरों के मुताबिक शनिवार की सुबह सोपोर के अरंपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की नाका पार्टी को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने गंभीर रूप से घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने 2 जवानों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हमले में घायल तीन नागरिकों की भी मौत होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक हमलावर आतंकी आस-पास के इलाके में छिपे हुये हैं। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि घाटी में बीते 24 घंटे के अंदर ये दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी शोपियां स्थित जैनपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल पर आतंकी हमला किया था। पर सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए थे।
टिप्पणियाँ