उत्तर प्रदेश में माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का सिलसिला जारी है. प्रयागराज प्रशासन ने अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक मोहम्मद अशरफ की 11 बिस्वा भूमि जब्त कर लिया. इस भूमि की कीमत करीब 25 करोड़ रूपये है. इसी प्रकार मऊ जनपद में विधायक मुख्तार अंसारी की भी 24 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की गई है.
मऊ जनपद के प्रशासन ने गैंगस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी की 24 करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त कर लिया. मऊ शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा स्थित संपत्ति मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम से दर्ज है. कुछ समय पूर्व दक्षिण टोला थाना की पुलिस ने मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस को विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मुख्तार ने अपराध जगत से अर्जित धन से दशई पोखरा के पास जमीन खरीदा था. पहले यह भूमि उसकी माँ के नाम पर थी बाद में बेटों के नाम पर हस्तांतरित कर दी गई. गैंगस्टर की धारा 14 (ए) के अंतर्गत पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजा. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि इस भूमि को अपराध जगत से अर्जित धन से खरीदा गया है. पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने उक्त भूमि को जब्त करने का आदेश दिया.
इसी प्रकार प्रयागराज जनपद में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की भूमि जब्त कर ली गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर भूमि को जब्त कर लिया. उक्त भूमि प्रयागराज के थाना धूमनगंज अंतर्गत कसारी – मसारी गांव में स्थित है. जब्त की गई भूमि 11 बिस्वा है जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रूपये आंकी गई है.
टिप्पणियाँ