केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना में दी जाने वाली दवाइयों के उचित प्रयोग और जांच को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए दिशा निर्देश के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की सूची से आइवरमेक्टिन, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और फेविपीरावीर को हटा दिया है। ज्ञात हो कि संक्रमण के इलाज में चिकित्सकों द्वारा इन दवाइयों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे पहले भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी निर्देश में भी निश्चित मात्रा में आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल का उल्लेख किया गया था।
इस सबके अलावा जिंक और मल्टीविटामिन जैसी दवाओं का भी नए दिशानिर्देश में जिक्र नहीं किया गया है। चिकित्सक इन दवाओं को भी हल्के संक्रमित मरीजों को इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे थे। लक्षण वाले मरीजों को एंटीपायरेटिक और एंटीटृयूसिव दवा देने का उल्लेख किया गया है। साथ ही मास्क पहनने, दो गज की दूरी और समय—समय पर हाथ धोते रहने पर जोर दिया गया है।
web desk
टिप्पणियाँ