नूरपुर गांव में हिन्दुओं ने लिखवाया — मकान बिकाऊ है

Published by
WEB DESK

अलीगढ़ जनपद के नूरपुर गांव में कुछ हिन्दुओं ने अपने घरों पर लिखवा दिया है कि- यह मकान बिकाऊ है. जबकि पुलिस का कहना है कि एक बारात को लेकर झगड़ा हुआ था . अब स्थिति सामान्य है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद का नूरपुर गांव इन दिनों चर्चा में है. इस गावं के हिन्दुओं ने अपने घर की दीवारों पर लिख दिया है कि “यह मकान बिकाऊ है.” नूरपुर गांव मुस्लिम बाहुल्य है. आरोप है कि वहां के मुसलमानों की वजह से हिन्दुओं का रहना दुश्वार हो रहा है. हिन्दुओं के घर की बहन-बेटियों को देखकर मुस्लिम युवक आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले एक बारात जा रही थी. उस समय कुछ विवाद हुआ था. उसी के बाद कुछ घरों पर लोगों ने ऐसा लिख दिया था. अब ऐसी कोई बात नहीं है. स्थिति सामान्य है.

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जनपद के टप्पल थाना अंतर्गत नूरपुर गांव में करीब आठ सौ मुस्लिम परिवार हैं जबकि हिन्दुओं के सौ परिवार है. अधिकतर हिन्दू जाटव बिरादरी के हैं. हाल ही में एक स्थानीय व्यक्ति ने नूरपुर गांव के कुछ घरों का वीडियो बनाया. उस वीडियो में नूरपुर गांव के कुछ ऐसे घर दर्शाये गए हैं. जिन पर लिखा हुआ है ‘यह मकान बिकाऊ है.’ आरोप है कि हिंदुओं ने विवश होकर ऐसा लिखा है. उसकी वजह है कि मुस्लिम युवक, हिन्दुओं की बहन-बेटियों को देख कर भद्दी टिप्पणी करते हैं.

पुलिस के अनुसार यह विवाद एक बारात को लेकर शुरू हुआ था. नूरपुर गांव के ओमप्रकाश ने पुलिस में शिकायत की थी कि गत 26 मई को उनकी पुत्री की शादी थी. जब उनके घर बारात आ रही थी. उसी समय मुस्लिम युवकों ने बारात पर पथराव किया. गांव के कलुआ, सरफू, सोहेल और फारुख समेत कुछ लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग किया और बारात को निकलने से रोक दिया. कार पर भी पथराव किया जिससे कार के शीशे टूट हो गए. इस हमले में कई लोग घायल हो गए.

दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस में तहरीर दी थी. उसमे ओमप्रकाश, बाबूलाल और अन्य लोगों को नामजद किया गया था. आरोप लगाया गया था कि उन लोगों ने मस्जिद में हो रही नमाज में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया. मस्जिद के पास डीजे बजाया गया. जिसकी वजह से नमाज पढ़ने में बाधा उत्पन्न हुई. ‘मकान बिकाऊ होने’ का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तब अलीगढ़ जनपद के क्षेत्राधिकारी खैर ने ट्विटर पर बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि “मेरे द्वारा मौक़ा मुआयना कर लिया गया है. मौके पर एसडीएम भी गए थे. वहां पर स्थिति सामान्य है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Share
Leave a Comment