पाकिस्तान में अशोक कुमार नामक एक हिंदू व्यापारी की हत्या फिरौती न देने पर कर दी गई। प्राप्त समाचार के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले शफीक उर रहमान ने कुछ दिन पहले अशोक से रंगदारी मांगी थी। शफीक अपने इलाके के हिंदुओं से वसूली के लिए कुख्यात है और जो नहीें देता है, उसकी हत्या करवा देता है
गत 31 मई को बलूचिस्तान के खुजदार जिले की वाध तहसील में अशोक कुमार नामक एक हिंदू की हत्या कर दी गई। अशोक एक छोटी—सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण—पोषण करते थे। मोटरसाइकिल से आए दो हत्यारों ने उनकी दुकान में घुसकर उन्हें गोली मार दी। कहा जा रहा है कि अशोक की हत्या आईएसआई के एक गुर्गे शफीक उर रहमान के इशारे पर हुई है। उल्लेखनीय है कि शफीक ने चार—पांच दिन पहले अशोक कुमार से पैसे की मांग की थी। यह भी कहा था कि पैसे नहीं देने पर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। चूंकि अशोक एक छोटे दुकानदार थे, इसलिए वे शफीक के लिए पैसे का इंतजाम नहीं कर सके और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
उनकी हत्या के विरुद्ध 1 जून को बलूचिस्तान के हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बलूचिस्तान की विधानसभा में भी अशोक की हत्या पर चर्चा हुई और कुछ विपक्षी दलों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। (यहां बता दें कि पाकिस्तान में वही राजनीतिक दल हिंदुओं की बात उठाते हैं, जो विपक्ष में रहते हैं। सत्ता मिलते ही ये दल हिंदुओं की बात बिल्कुल नहीं करते हैं।) बलूचिस्तान विधानसभा के एक मात्र हिंदू सदस्य श्यामलाल ने कहा कि बलूचिस्तान में हिंदुओं की लगातार हत्या हो रही है, लेकिन स्थानीय सरकार उनकी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार बलूचिस्तान के हिंदुओं की सुरक्षा नहीं कर सकती है, तो उन्हें कहीं और दूसरी जगह बसाने पर विचार होना चाहिए। इस पर बलूचिस्तान के गृहमंत्री जिया उल्ला ने कहा कि सरकार अशोक कुमार के हत्यारों को जल्दी पकड़ कर सजा देगी। लेकिन स्थानीय हिंदुओं का कहना है कि सरकार कुछ नहीं करती है और इस कारण बलूचिस्तान में अप्रैल से अब तक 68 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है।
एक रिपोर्ट के अुनसार इस समय में बलूचिस्तान में 1,17,000 हिंदू रह रहे हैं और इनमें से ज्यादातर गरीब हैं। कुछ हिंदू छोटे—मोटे कारोबार कर अपना गुजारा करते हैं।
पूरे पाकिस्तान में हिंदुओं को सरकारी नौकरी से बाहर रखा जाता है, इसलिए वहां के हिंदुओं की बहुत ही दयनीय स्थिति है। यही कारण है कि पाकिस्तान के हिंदू पलायन कर लगतार भारत आ रहे हैं। इन्हीं लोगों के लिए केंद्र सरकार ने सीएए कानून बनाया है, जिसका विरोध यहां के मुसलमान और अन्य सेकुलर तत्व कर रहे हैं।
web desk
टिप्पणियाँ