टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कांग्रेस से जुड़े दो लोगों को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर ‘फर्जी और छेड़छाड़ वाले दस्तावेज जारी’ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी के जांच के सिलसिले में पुलिस ने यह नोटिस जारी किया है।
इससे पूर्व दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा था। इसके बाद जांच टीम ट्विटर के दिल्ली के महरौली स्थित लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित कार्यालय भी गई थी। हालांकि मीडिया खबरों में कहा जा रहा था कि दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के कार्यालय पर छापा मारा है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इससे इनकार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि टीम छापेमारी के लिए नहीं गई थी, बल्कि टूलकिट मामले में नोटिस गई थी। पुलिस नोटिस देने वाले सही अधिकारी का पता लगाना चाहती थी। पुलिस ने ट्विटर इंडिया के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कार्यालय का दरवाजा नहीं खोला गया।
मीडिया खबरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया को भेजे नोटिस में पूछा है कि उसने किस आधार पर टूलकिट से संबंधित दस्तावेज को फर्जी करार दिया है। इस बारे में ट्विटर इंडिया को सबूत पेश करने को कहा था। लेकिन ट्विटर इंडिया की ओर से कहा गया कि वह जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है। इसी के बाद पुलिस द्वारा लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित उसके कार्यालय पर गई थी। ।
टिप्पणियाँ