यूपी में आयुष, यूनानी और होम्योपैथिक विभाग, होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे मरीजों को बड़े पैमाने पर दवा व काढ़ा पहुंचा रहा है. मात्र एक महीने में आयुष विभाग की ओर से करीब 14 लाख होम आइसोलेटेड मरीजों, क्वारंटीन एवं अन्य लोगों को दवाएं व काढ़ा पहुंचाया गया है.
अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी के अनुसार, आयुष विभाग ने 13 अप्रैल से 19 मई के बीच 13, 72,347 होम आइसोलेटेड, क्वारंटीन, व अन्य लोगों को आयुष किट, आयुष-64, काढ़ा, होम्योपैथिक दवा, यूनानी दवा व जोशांदा का वितरण किया. इन दवाओं का लाभ पाने वालों में 8,01,836 पुरूष व 5,70,511 महिलाएं शामिल हैं. पिछले साल अप्रैल से दिसम्बर महीने के बीच 3 लाख से अधिक लोगों को आयुष-64 का वितरण किया गया था. दवा वितरण के साथ आयुष विशेषज्ञ घरेलू नुस्खों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं.
आयुष विभाग की ओर से मात्र एक दिन में 48 हजार से अधिक मरीजों व अन्य लोगों में दवाओं का वितरण किया गया. विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 20 मई को आयुष, यूनानी व होम्योपैथी विभाग की ओर से यूपी में 48,971 लोगों को आयुष दवाएं, आयुष-64, काढ़ा, होम्योपैथिक व यूनानी दवाएं को वितरित किया गया.
जानकारी के अनुसार, आयुष विभाग के 8 बड़े चिकित्सालय हैं. जबकि शेष छोटे अस्पताल हैं. कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में ओपीडी बंद है लेकिन अस्पतालों से दवा का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. मौसमी बीमारियों से बचने एवं आयुर्वेद के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
टिप्पणियाँ