डीआरडीओ की परीक्षण किट ‘डिप्कोवैन’ बहुत ही कम समय में किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता कर लेती है और यह परीक्षण अत्यंत सस्ता है। यह किट आने वाले कुछ ही समय में बाजार में मिलने लगेगी।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने डिप्कोवैन के नाम से एक ऐसी परीक्षण किट का विकास किया है, जो बहुत ही कम समय में आपको बता देगा कि आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कितनी है। भारतीय औषधि महानियंत्रक यानी डीजीसीआई ने डिप्कोवैन किट को परीक्षण के लिए व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल करने की स्वीकृति दे दी है। उम्मीद है कि यह किट बहुत जल्दी बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
डीआरडीओ के अनुसार डिप्कोवैन किट शरीर में सार्स-सीओवी 2 के वायरस और इससे लड़ने वाले प्रोटीन दोनों की उपस्थिति का पता लगा सकता है। विशेष बात यह है कि इस किट से परीक्षण में काफी कम समय लगेगा और केवल 75 मिनट में आपको रिपोर्ट भी मिल जाएगी। यह किट डेढ़ साल तक काम कर सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि इस किट के जरिए परीक्षण में केवल 75 रु. खर्च होेंगे।
डीआरडीओ की प्रयोगशाला ‘लैब डिफेंस इंस्टीट्यूट आफ फिजियोलाजी एंड एलायड साइंसेस लेबोरेटरी’ ने इस किट का विकास किया है। इसमें दिल्ली की एक निजी कंपनी ‘वैनगार्ड डायग्नोस्टिक’ भी शामिल है। इस किट का परीक्षण दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में लगभग 1,000 रोगियों पर किया गया है। इसके बाद ही इसे बाजार में उतारने का फैसला लिया गया।
—वेब डेस्क
टिप्पणियाँ