उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ऑक्सीजन जनरेटर लगाने जा रहा है. इसके लिए 75 जिलों में अस्पतालों का चयन कर लिया गया है. 27 जिलों में ऑक्सीजन जनरेटर स्थापित करने का कार्य शुरु कर दिया गया है. शेष जनपदों में तेजी से कार्य चल रहा है.
आबकारी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से आबकारी विभाग की लगभग 30 इकाइयों और 45 चीनी मिलों के माध्यम से प्रदेश भर में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर लगाये जा रहे हैं. इसके माध्यम से लगभग 45 बेड पर पूरी तरह से ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी. इन मशीनों को मंगवाने के लिए एयर इंडिया से अनुरोध किया गया है ताकि ऑक्सीजन जनरेटर मशीनों को जल्द से जल्द एयरलिफ्ट कर लाया जा सके.
सहारनपुर जिले में सीएचसी ननौता-50 बेड, बरेली में सीएचसी, मीरगंज-50 बेड, बांदा में सीएचसी, नारायनी-50 बेड, श्रावस्ती में सीएचसी लक्ष्मणपुर-50 बेड, उन्नाव में सीएचसी, औरास-50 बेड, प्रयागराज में पीएचसी उरुवा-50 बेड, फतेहपुर में सीएचसी बिंदकी-50 बेड, प्रतापगढ़ में ट्रामा सेंटर रानीगंज-50 बेड, कौशाम्बी सीएचसी मंझनपुर-50 बेड, चित्रकूट में सीएचसी मानिकपुर-50 बेड, अलीगढ़ में सीएचसी अतरौली-50 बेड, एटा में सीएचसी बगवाला-50 बेड, हाथरस में सीएचसी मुरसान-50 बेड, कासगंज में सीएचसी गंजडुण्डवाडा-50 बेड, बदायूं में सीएचसी घाटपुरी-50 बेड, महोबा में जिला अस्पताल-50 बेड, बलिया में सीएचसी, सिआर-35 बेड का ऑक्सीजन जेनरेटर्स लगाने के चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है.
web desk
टिप्पणियाँ