बरेली जनपद के धौराटांडा कस्बे में गोमांस बेचने के चलते हुए विवाद में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बरेली जनपद के धौराटांडा कस्बे में गो-मांस बेचा जा रहा था. इसी दौरान वहां पर बंजारा और कुरैशी बिरादरी के दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद काफी बढ़ जाने पर हवा में गोली चलाई गई जिससे अफरा – तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने चार अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. दुकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
जानकारी के अनुसार धौराटांडा में सलीम कुरैशी मांस बेचने की दुकान चलाता है. सलीम ने बंजारा बिरादरी के जलीस से दुकान किराए पर लिया है. गत रविवार को सलीम महंगे दाम पर मांस बेच रहा था. कुछ लोगों ने जब महंगाई का कारण पूछा तो सलीम ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से दाम बढ़ाना पड़ा. इसी दौरान स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि सलीम गो- मांस बेच रहा है. गो-मांस की जानकारी मिलने पर दुकान मालिक जलीस ने इसका विरोध किया. जलीस ने सलीम से कहा कि गो – मांस बेचना प्रतिबंधित है. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. कुछ देर बाद मौके पर फायरिंग शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा घंटे तक सड़क पर बवाल हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शेरा कुरैशी को गिरफ्तार किया और मांस को जब्त कर लिया. पुलिस ने शरीफ, पप्पू, अफसार एवं फईम के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व हत्या का प्रयास करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने बताया कि सलीम और जलीस की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
web desk
टिप्पणियाँ