सोनभद्र जिले के एक गांव में प्रधानी का चुनाव जीतने पर प्रधान बना रुकमुद्दीन गोमांस की दावत कर रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया
सोनभद्र के कोन थाना अंतर्गत नव निर्वाचित ग्राम प्रधान रुकमुद्दीन ने चुनाव जीतने पर गांव वालों को दावत पर बुलाया. दावत में गो-मांस परोसने की तैयारी थी. इस सूचना पर पुलिस ने रुकमुद्दीन के घर पद दबिश दी तो संदिग्ध मांस, खाल एवं औजार आदि बरामद हुए. कोन थाने की पुलिस ने प्रधान और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
प्रतिबंधित मांस और खाल बरामद होने के बाद आस- पास के क्षेत्र में काफी आक्रोश है. भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिन्दू महासंघ एवं विश्व हिन्दू परिषद ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है. पुलिस का कहना है कि कोन थाना अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रुकमुद्दीन ने जीत का जश्न मनाने के लिए कुछ लोगों को दावत पर बुलाया था. इस दावत में ग्रामीणों को पहले से सूचित किया गया था कि प्रतिबंधित मांस भी परोसा जाएगा. दावत होने के पहले ही यह सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस ने जब मौके पर छापा मारा तो वहां पर संदिग्ध मांस, खाल व धारदार हथियार मिले. अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
web desk
टिप्पणियाँ