जम्मू—कश्मीर स्थित बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को मंगलवार की दोपहर में जानकारी मिली थी कि सोपोर स्थित नाथीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और 22 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का एक मौका भी दिया, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर नहीं किया और सुरक्षाबलों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की और एक-एक करके दोनों आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन और पूछताछ जारी है।
टिप्पणियाँ