उत्तर प्रदेश में कुल 47 और उतराखंड में 7 जिलों में चिकित्सकीय आक्सीजन के संयंत्रों को लगाया जायेगा. ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर पीएम केयर्स फंड से देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 समर्पित प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जायेगी. इसके लिए धन आवंटन की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है. इन संयंत्रों को अति शीघ्र शुरू किया जाएगा. इन संयंत्रों के लगने के बाद जिला स्तर पर आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी. पीएम केयर्स फंड ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त 162 डेडिकेटेड प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए 201.58 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
अब उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बंदायू, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाज़ियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, लखीमपुर– खीरी, ललितपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर और उनाव में ये प्लांट लगाये जायेंगे. इसी प्रकार उत्तराखंड के अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर एवं उत्तर काशी में आक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे.
टिप्पणियाँ