गत 15 मार्च को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर का निर्माण कार्य वास्तव में शुरू हो गया। इस दिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय ने गणेश जी, विष्णु जी, लक्ष्मी जी और विश्वकर्मा भगवान की पूजा की।
इसके साथ ही 40 फीट गहरी नींव की भराई का कार्य प्रारंभ हो गया। उल्लेखनीय है कि श्रीराम जन्मभूमि परिषद की पांच एकड़ भूमि में से 2.77 एकड़ भूमि पर मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूरी 2.77 एकड़ भूमि को 40 फीट गहरा खोदा गया है। अब इसे भर कर मंदिर निर्माण की गति को तेज किया जाएगा।
टिप्पणियाँ