निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के मामले में टैक्स चोरी की रकम 250 से 350 होते हुए 650 करोड़ रुपये पहुंच गई है। उधर ट्विटर पर हैशटैग के साथ टैक्सचोर, थप्पड़पड़ा, कागजदिखाओ के ट्रेंड चल रहे हैं। इसे लेकर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की खासी फजीहत हुई, क्योंकि ये भी उन लोगों में शामिल थे, जो नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे। लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे, का नारा लगाने वालों को आज दो-दो टन कागज दिखाने पड़ रहे हैं
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के मामले में टैक्स चोरी की रकम 250 से 350 होते हुए 650 करोड़ रुपये पहुंच गई है। क्या यह हेराफेरी 1000 हजार करोड़ रुपये तक भी जा सकती है ?
इस छापेमारी में विकास बहल और मधु मंटेना के नाम भी शामिल हैं, जो कभी अनुराग कश्यप के साथ फैंटम फिल्म्स नामक कंपनी में साथ हुआ करते थे। हालांकि यह कंपनी साल 2018 में बंद हो गयी थी। लेकिन ताजा मामले में मधु मंटेना की कंपनी क्वान के आफिस में भी आयकर विभाग की दस्तक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना बड़ा हो सकता है। क्वान एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी है, जो बालीवुड के नामचीन फिल्म सितारों और मॉडलस वगैरह के फिल्म एवं विज्ञापन संबंधी इत्यादि कामकाज देखती है।
अहम सुराग लगे हैं हाथ
गत 3 मार्च को आयकर विभाग द्वारा शुरू हुई इस छापेमारी के तहत इन फिल्मी सितारों के मुंबई और पुणे स्थित आवास एवं दफ्तरों के साथ-साथ दिल्ली और हैदराबाद सहित कुल 28 जगह कार्रवाई की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान अधिकारियों को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। आरोपियों द्वारा नकदी के लेन-देन सहित भारी टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है और छापेमारी लंबी चल सकती है। यही नहीं छापेमारी में जो साक्ष्य सामने आए हैं उसके बाद समानांतर रूप से दो स्तर पर जांच की जा रही है, जिसमें एक तरफ फैंटम फिल्म्स के शेयरधारक हैं तो दूसरी ओर तापसी पन्नू हैं।
टैक्स चोर कागज दिखाओ
इधर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही थी तो उधर ट्विटर पर हैशटैग के साथ टैक्सचोर, थप्पड़पड़ा, कागजदिखाओ के ट्रेंड चल रहे हैं। इसे लेकर अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू की खासी फजीहत हुई, क्योंकि ये भी उन लोगों में शामिल थे, जो नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे। लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम कागज नहीं दिखाएंगे, का नारा लगाने वालों को आज दो-दो टन कागज दिखाने पड़ रहे हैं।
प्रथम दृष्टया यह टैक्स चोरी का कोई साधारण मामला नहीं लग रहा है। अब तक कुल मिलाकर 650 करोड़ रुपये की घपलेबाजी सामने आयी है। तापनी पन्नू 5 करोड़ रुपये के लेनदेन पर चुप हैं तो उनकी कंपनी 25 करोड़ के कर चोरी में फंसती नजर आ रही है।
सीबीडीटी के मुताबिक हालांकि तापसी के घर से पांच करोड़ रुपये नकद के मामले में कैश रसीद मिली है, जो कथित तौर पर कर बचाने के तौर पर ली गई हो सकती है। बता दें कि फिल्म बिरादरी में तापसी और अनुराग की इन दिनों खूब घुटती है। बीते दिनों तापसी ने एकता कपूर के बैनर तले बन रही फिल्म दोबारा की शूटिंग शुरू की है, जिसके निर्देशक अनुराग कश्यप हैं।
फोन से डेटा डिलीट
यही नहीं शुरुआत में मामूली सी लग रही यह जांच देखते ही देखते बड़ी होने लगी, जब बात फैंटम फिल्म्स और प्रोडक्शन कंपनियों के शेयर धारकों तक जा पहुंची। ये बात आग की तरह फैली और ये तथ्य भी सामने आये कि फैंटम फिल्म्स के स्टेकहोल्डर्स ने अपने फोन से डेटा डिलीट कर दिया है। संदेह पुख्ता होने पर ही ऐसा संदिग्ध या संवेदनशील डेटा नष्ट किया जाता है और अगर ऐसा नहीं था, तो फिर डेटा नष्ट ही क्यों किया गया। हालांकि साइबर विशेषज्ञ सभी जानकारियों को फिर से पाने की कोशिश कर रहे हैं। तो उधर आयकर विभाग के अनुसार एनसीबी द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई के बाद डेटा नष्ट करने की बात सामने आयी है।
टिप्पणियाँ