हरियाणा में गत दिनों अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ आध्यात्मिक स्थली आदिबद्री में 14 फरवरी को हुआ। इस अवसर पर 21 कुंडीय यज्ञ के साथ-साथ 27 नक्षत्रों पर आधारित पौधारोपण भी किया गया। महोत्सव का समापन समारोह 16 फरवरी (वसंत पंचमी) को पेहवा में आयोजित हुआ।
समारोह का उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने किया। इस अवसर पर सांसद नायब सिंह सैनी, राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह, भारत में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के उच्चायुक्त डॉ. रोजर गोपाल, उनकी धर्मपत्नी अनीता गोपाल, सरस्वती हेरिटेज के धूमन सिंह किरमच सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
आदिबद्री के साथ कुरुक्षेत्र स्थित विद्या भारती के परिसर में वर्चुअल संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
टिप्पणियाँ