भाजपा नेता कपिल मिश्रा गत 16 फरवरी को स्व. रिंकू शर्मा के परिजनों से मिलने मंगोलपुरी पहुंचे। कपिल मिश्रा ने साफ कहा कि यह हत्या एक आतंकी घटना है। यह कांड एक साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने दोषियों को शीघ्र फांसी देने की मांग की।
रिंकू शर्मा के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा का धर्म के प्रति बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा, इस परिवार का साथ देने के लिए पूरा देश और समस्त हिंदू समाज एकजुट होकर खड़ा रहेगा। कपिल मिश्रा ने बताया कि आहत परिवार की मदद के लिए एक करोड़ रुपए की राशि एकत्रित करने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, आने वाली 26 फरवरी तक यह राशि किस्तों में उनके खाते में भेज दी जाएगी।
टिप्पणियाँ