|
देवरिया (उप्र) के अश्वनी सिंह ने 8 अक्तूबर को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक घंटे में 2,760 उठक-बैठक कर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इससे पूर्व सर्वाधिक उठक-बैठक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जिम्नास्ट कार्लटन विलियम्स के नाम था, जिसने इसी साल मई में 2,682 उठक-बैठक की थीं। ज्ञातव्य है कि अश्वनी साइकिल से लेह से कन्याकुमारी तक का 4,197 किलोमीटर का सफर 15 दिन से भी कम समय में पूरा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं। उन्होंने 2016 में 14 दिन 15 घंटे और 37 मिनट में यह सफर तय किया था।
टुंडा को मिली उम्रकैद
हरियाणा के सोनीपत में 1996 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में दोषी करार दिए गए अब्दुल करीम टंुडा को स्थानीय अदालत ने 10 अक्तूबर को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा उस पर दो अलग-अलग धाराओं में 50-50,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने फैसला सुनाते हुए हत्या के प्रयास, षड्यंत्र और विस्फोटक मामले में उम्रकैद तथा एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। टुंडा ने सोनीपत में 29 दिसंबर, 1996 को बस स्टैंड के पास स्थित तराना सिनेमा हाल तथा 10 मिनट बाद गीता भवन चौक स्थित गुलशन मिष्ठान भंडार के पास बम विस्फोट किया था। इन दोनों घटनाओं में करीब 12 लोग घायल हो गए थे। उप्र के गाजियाबाद जिले में टंुडा पर और भी कई मामले चल रहे हैं। तबीयत खराब रहने के चलते उसका इलाज गाजियाबाद में चल रहा है। इन सब वजहों से टंुडा ने अदालत से मांग की थी कि उसे गाजियाबाद जेल में रखा जाए। यानी वह गाजियाबाद की जेल में सजा काटेगा।
10,000
संस्कृत शब्द
हैं लिथुआनियाई भाषा में जिन्हें संकलित करने का कार्य जारी है। यह जानकारी भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए लिथुआनिया के विदेश मंत्री लिनास लिंकेविसियस ने दी। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को संस्कृत -लिथुआनियाई माला भी प्रस्तुत की जो ए्क शब्दकोश है और जिसमें संस्कृत और लिथुआनियाई भाषा के 108 सामान्य शब्द संकलित हैं।
20
करोड़
लोग इस साल पूरे विश्वभर में बेरोजगारों की कतार में आ चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 34 लाख अधिक हैं। संयुक्त राष्ट्र की संस्था -अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की एक रिपोर्ट के आधार पर यह खुलासा हुआ। वर्ल्ड एंप्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक 2017 के मुताबिक छोटे,मध्यम उद्यमों में स्थिरता से अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है।
नए अध्यक्ष
फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता एवं पद्मश्री से सम्मानित अनुपम खेर को पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वे गजेंद्र चौहान का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल गत 3 मार्च को समाप्त हो गया था। चौहान का कार्यकाल विरोध और विवादों से भरा रहा।
पुरस्कार
वर्ष 2017 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर को दिया गया है। पुस्कार के तहत उन्हें 11 लाख अमेरिकी डॉलर (7 करोड़ रुपए से अधिक) की राशि प्रदान की जाएगी। नोबेल पुरस्कार समिति ने घोषणा करते हुए कहा कि थेलर को अर्थशास्त्र के मनोविज्ञान को समझने के लिए यह पुरस्का्र दिया जा रहा है। उन्होंने सीमित तार्किकता का सिद्धांत विकसित किया जिससे हमें यह पता चलता है कि आर्थिक फैसले लेते समय हम कैसे उनके व्यापक प्रभाव के बजाय सीमित प्रभाव पर गौर करते हैं। उनके शोध से यह भी साबित होता है कि आर्थिक एवं वित्तीय फैसले लेने वाले हमेशा तर्कसंगत नहीं होते बल्कि ऐसे अधिकतर निर्णय मानवीय विशेषताओं पर लिए जाते हैं। ज्ञातव्य है कि थेलर वही व्यक्ति हैं जिन्होंने भारत सरकार के नवंबर 2016 में नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था । उन्होंने ट्वीट (8 नवंबर, 2016) किया था कि- यह वही नीति है, जिसका मैं लंबे समय से समर्थन करता रहा हूं। यह कैशलेस तंत्र की तरफ पहला कदम है और भ्रष्टाचार रोकने के लिए सही प्रयास है।
साख बरकरार
भाजपा महाराष्ट्र और गुजरात में हुए पंचायत चुनावों में मिली आशातीत सफलता से गद्गद है। पार्टी ने इस जीत पर कहा कि इससे साफ हो गया है कि गांवों में रहने वाले किसानों, मजदूरों, वंचित तबकों, जनजातीय समाज और ग्रामीण जनता की पसंद भाजपा ही है। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र में पहली बार सरपंच के प्रत्यक्ष चुनाव कराए गए हैं, जिसके परिणाम 10 अक्तूबर को घोषित हुए । जनादेश के अनुसार भाजपा के 1457 सरपंच जीते जबकि कांग्रेस के 301, शिवसेना-222,राष्ट्रवादी कांग्रेस-194 ,अन्य को171 सीटंे मिलीं। दूसरी तरफ गुजरात में हुए आठ नगर निकायों के उपचुनाव में छह पर भाजपा और दो पर कांग्रेस को सफलता मिली। पहले इनमें से कांग्रेस के पास छह और भाजपा के पास दो सीटें थीं।
आमने – सामने
इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे वह कोई बड़ा अधिकारी हो या कोई बड़ा नेता। जरूरत पड़ने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। गरीबों को मिलने वाले सस्ते राशन पर किसी को डाका डालने की छूट नहीं दी जा सकती।
—त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
चावल घोटाले को लेकर पिछले 10 साल की जांच कराई जानी चाहिए, क्योंकि यह मामला मंडी समिति से जुड़ा हुआ है।
पूर्व कांग्रेस सरकार के
कृषि मंत्री मौजूदा सरकार में
कैबिनेट मंत्री हैं।
—हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री,उत्तराखंड
वार – पलटवार
नीतीश कुमार ने महज सत्ता की खातिर मोदी के खिलाफ बने महागठबंधन से खुद को अलग कर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। हमारा चुनाव पूर्व हुआ महागठबंधन बरकरार है और अब अवसरवादी ताकतों से देश को बचाने के लिए इसका देशव्यापी विस्तार
किया जाएगा।
—शरद यादव, जद (एकी) के बागी नेता
उन्होंने ( शरद यादव) सिद्धांत छोड़ दिया है। पिछले 40 वर्ष में उनको मीडिया में वह जगह नहीं मिली, जितना आप लोगों (पत्रकारों के तरफ इशारा करते हुए) ने दो महीनों में दे दी। वे भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वंशवाद के पिछलग्गू बन गए हैं। जयप्रकाश नरायण, लोहिया का कौन-सा परिवार था?
—नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार, लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद ए्क सवाल के जवाब में
जवानों का सम्मान
देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने एक सराहनीय पहल करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों को 10 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रा कोचर के हवाले से कहा गया है कि इस राशि का इस्तेमाल देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के परिजनों की बेहतरी तथा कल्याणकारी कार्यों में किया जाएगा।
वंचित पुजारी
तिरूवला (केरल) के पास मनप्पुरम शिव मंदिर के गर्भगृह में 9 अक्तूबर को प्रभार संभालने के साथ ही येदु कृष्णन ने वंचित वर्ग से केरल के पहले पुजारी के तौर पर इतिहास रच दिया। ज्ञातव्य है कि त्रावणकोर देवासम बोर्ड के तहत 36 गैर ब्राह्मणों के नामों की हाल ही में विभिन्न मंदिरों में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई थी। बोर्ड राज्य में कम से कम 1,248 मंदिरों का प्रबंधन संभालता हैे जिसमें सबरीमाला का प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर भी शामिल है। संस्कृत में स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्र होने के साथ-साथ कृष्णन ने तंत्रशास्त्र में 10 साल का प्रशिक्षण भी लिया है । बोर्ड की ओर से पुजारी नियुक्त किए जाने के लिए जिन 36 गैर ब्राह्मणों के नामों की सिफारिश की गई थी, उनमें छह वंचितों में कृष्णन भी शामिल हैं। केरल 12 नवंबर को गैर ब्राह्मणों के मंदिर प्रवेश घोषणा की 81वीं वर्षगांठ मनाने वाला है।
टिप्पणियाँ