|
लघु उद्योग भारती का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 9 और 10 सितम्बर को नई दिल्ली के अध्यात्म साधना केन्द्र, छतरपुर मंदिर में आयोजित हुआ। इसमें देश के कोने-कोने से एक हजार से अधिक लघु उद्यमी शामिल हुए। अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समय देश में ऐसी सरकार है, जिसके लिए देशहित सर्वोपरि है। यहां आए हुए उद्यमी भी एक ऐसे विचार परिवार से जुड़े हैं, जिसके लिए राष्ट्रहित ही सबसे पहले है। उसी तरह मजदूर क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय मजदूर संघ का मानना है पहले देशहित, फिर बाद में मजदूर हित। यानी सबके लिए देशहित ही सबसे पहले है। इसलिए मतभेद और असुविधाएं हों तो भी हमें अपने मूल उद्देश्य को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमी समाज भामाशाह की परंपरा को निभाते हुए शिक्षा, रोजगार और दबे-कुचले वर्ग के उत्थान के लिए होने वाले कार्यों में सहयोग कर रहा है। इसलिए देश इस समाज का
ऋणी है। उद्घाटन समारोह को केन्द्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी संबोधित किया। दूसरे दिन प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की और सरकार से उन्हें दूर करने का निवेदन किया। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ