|
''चीन भारत के दुश्मन के रूप में खड़ा हुआ है तो दूसरी ओर दुश्मन देशों को समर्थन भी देता है। चीन की हेकड़ी निकालने के लिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना होगा। इससे सीधे तौर से भारत को फायदा होगा और भारत के जो उद्योग-धंधे समाप्त होने के कगार पर हैं, वह बच सकेंगे।'' उक्त बातें बजरंग दल प्रान्त संयोजक श्री अशोक सिंह राजावत ने कहीं। वे पिछले दिनों जयपुर स्थित छोटी चौपड़ पर बजरंग दल द्वारा चीनी सामान के बहिष्कार कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्थान-स्थान पर चीनी सामान की होली जलाई एवं समाज से आग्रह किया कि वे स्वदेशी सामान का ही प्रयोग करें। -प्रतिनिधि
सर्वस्व जीवन भारत के लिए समर्पित
''भारत में मातृशक्ति के पुनर्जागरण के लिए स्वामी विवेकानंद जी भगिनी निवेदिता को भारत लाये थे। भारत आने के बाद भगिनी निवेदिता जी भारत की ही होकर रह गईं। इसी कारण समाज आज भी उन्हें याद रखे हुए है।'' उक्त बातें रामकृष्ण श्रद्धापीठ, दक्षिणेश्वर केन्द्र की प्रमुख निर्विकपर्णा ने कहीं। वे पिछले दिनों सिलीगुड़ी के मार्गरेट इंग्लिश स्कूल के सभागार में भगिनी निवेदिता की 150वीं जयंती के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि भगिनी निवेदिता जी ने भारत आकर अपना सारा जीवन भारत के लोगों को समर्पित कर दिया और इसी संस्कृति में रच-बस गईं। 1895 से लेकर 1902 के बीच निवेदिता जी के गुणों को समाज जानने लगा। स्वामी विवेकानंद जी ने 11 मार्च,1898 में एक समारोह में कहा था कि इंग्लैंड से भारत के लिए उपहार मिला है। यहीं पर उन्होंने मार्गरेट ऐलिजाबेथ नोबेल को भगिनी निवेदिता नाम दिया। उल्लेखनीय है कि इस एकीकरण में लगभग 2,000 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। -बासुदेव बाल
पूवांर्चल लोक-कला साधक संगम संपन्न
पिछले दिनों मुंगेर के पुरानीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय पूवांर्चल लोक-कला साधक संगम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री रामदत्त चक्रधर ने किया। संगम में मुंगेर के स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। साथ ही अजय मलकानी द्वारा निर्देशित नाटक 'साकार होते सपने' का मंचन भी हुआ। कार्यक्रम का समापन बिहार के कला संस्कृति मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक पवन बिहारी और रंजना झा ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ