|
अगले वर्ष 25 फरवरी को मेरठ के जागृति विहार विस्तार (एक्सटेंशन) में प्रस्तावित 'राष्ट्रोदय स्वयंसेवक समागम' में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत स्वयंसेवकों को सम्बोधित करेंगे। यह विश्व में किसी स्वयंसेवी संगठन की ओर से आयोजित सबसे बड़ा एकत्रीकरण होगा। उल्लेखनीय बात यह है कि इसमें मेरठ जनपद (पश्चिम उत्तर प्रदेश) के सभी 10,580 ग्रामों से स्वयंसेवक पहुंचेंगे। शहरी क्षेत्रों की प्रत्येक बस्ती से भी उपस्थिति रहेगी। सभी स्वयंसेवक संघ के गणवेश में उपस्थित होंगे। पिछले दिनों मेरठ प्रांत संघचालक श्री सूर्यप्रकाश टोंक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रांत को मिलाकर 24,000 उपग्रामों व उपबस्तियों में बांटा गया है। इन सभी में संपर्क व शाखा विस्तार का सघन कार्यक्रम बनाया गया है। लक्ष्य है कि 20,000 उपग्राम व उपबस्तियों को राष्ट्रोदय में सहभागी करना है। इसी कड़ी में 1 सितंबर से 20 सितंबर के बीच शाखा विस्तार योजना में 5,745 विस्तारक पूरे प्रान्त में जाएंगे।
इस सम्बन्ध में प्रान्त के सभी 25 जिलों में संघ एवं समस्त समविचारी संगठनों की समन्वय बैठकें 28 अगस्त तक संपन्न हो चुकी हैं। इन बैठकों में कुल 20,857 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अब तक 15,123 उपग्राम व उपबस्तियों में सम्पर्क कर लिया गया है। इस दौरान विस्तारक जनसम्पर्क करते हुए जनसामान्य को चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प भी दिलाएंगे। इसके लिये एक संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी इस सम्पर्क का भाग है। दम तोड़ रही नदियों के दोनों ओर पर्याप्त चौड़ी हरित पट्टी विकसित करने की महती योजना है। सम्पूर्ण समाज को इस योजना हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस योजना के सूत्रधार सद्गुरु जग्गी वासुदेव अपनी अखिल भारतीय यात्रा के क्रम में 1 अक्तूबर को प्रान्त में होंगे। ल्ल (विसंकें, मेरठ)
टिप्पणियाँ