|
भारतीय चित्र साधना ने पिछले दिनों नई दिल्ली के प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इसमें प्रसिद्ध फिल्मकार श्री मधुर भंडारकर और भारतीय चित्र साधना के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने पत्रकारों को अगले वर्ष फरवरी में होने वाले चित्र भारती फिल्मोत्सव की जानकारी दी। इस दौरान श्री भंडारकर ने बताया कि दिल्ली में 16 से 18 फरवरी, 2018 के बीच लघु
फिल्मों के फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
इसमें लघु फिल्म, वृत्तचित्र, एनीमेशन फिल्म की श्रेणियों में प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल, 2018 के लिए बीसीएस की वेबसाइट 'भारतीय चित्र साधना डॉट कॉम' का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय चित्र साधना का उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों में रह रहे लघु फिल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना है। भारत में कम बजट में भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं। उन्होंने अपनी 'फिल्म' इंदु सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि कम बजट होने के बावजूद लोग फिल्म को बेहद पसंद कर रहे हैं।
वहीं श्री आलोक कुमार ने बताया कि बीसीएस ने चित्र भारती फिल्म समारोह के 'लोगो' के लिए 'अखिल भारतीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता' आयोजित की थी। इस प्रतियोगिता की जूरी में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के महानिदेशक श्री अद्वैत गणनायक, अंतराष्ट्रीय कलाकार श्री वासुदेव कामथ और संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक श्री जे़ नंद कुमार शामिल थे। लोगो प्रतियोगिता की विजेता फ्रंट एंड में बतौर अभियंता के रूप में कार्यरत मुंबई की सुश्री भुवी गुप्ता रहीं। गौरतलब है कि भारतीय चित्र साधना एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो भारत के सांस्कृतिक मूल्यों को लघु फिल्म, वृत्तचित्रों और एनिमेशन के लोकप्रिय
माध्यम के जरिये लोगों तक पहुंचाने का काम करता है। ल्ल प्रतिनिधि
'हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं'
हरियाणा के नूंह में लगातार बढ़ती कन्वर्जन की घटनाएं, लव जिहाद, गो हत्या और स्कूलों में बच्चों को जबरन नमाज पढ़ाये जाने के विरोध में धर्म रक्षा मंच के तत्वावधान में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में उपरोक्त घटनाओं का उल्लेख करते हुए जिले में रह रहे हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उत्पीड़न करने को लेकर उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि इलाके के हिन्दू अब और अत्याचार सहन नहीं करेंगे। इस अवसर पर धर्म रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष टेक चंद सैनी ने कहा कि मेवात मॉडल स्कूल, मढ़ी में हिन्दू बच्चों को नमाज पढ़ाने के आरोपी अध्यापकों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सरकार और प्रशासन को कोई ऐसी ठोस नीति
बनानी चाहिए जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। (विसंके, नूंह)
टिप्पणियाँ