|
पिछले दिनों नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में नवोदयम् एवं फेथ फाउंडेशन की ओर से हिन्दू संस्कृति एवं धरोहर को बढ़ावा देने हेतु जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी की स्मृति में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में रा.स्व.संघ, दिल्ली प्रांत के सह संघचालक श्री आलोक कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अशोक किणी ने उत्तराखंड त्रासदी में श्री आदि शंकराचार्य के महाप्रयाण स्थल की पुनर्स्थापना के लिए कालडी टू केदार मिशन के राष्ट्रीय संचालक श्री राघव चौधरी के साथ सांसद श्री अश्विनी चौबे के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम अपील पत्र सौंपा। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आलोक कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने अपने जीवन के 32 वर्षों में सनातन धर्म के लिए बहुत कार्य किया। वे एक ऐसे दार्शनिक थे जिन्होंने पहले जीवन के सत्य को अनुभव किया और फिर ज्ञान का प्रचार किया।
कार्यक्रम में कालडी टू केदार मिशन की एक वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई गई। कर्नल अशोक किणी ने आदि शंकराचार्य के कालाडी में जन्म से लेकर केदार में अंतर्धान तक के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के बारे में हमारी पीढ़ी ज्यादा से ज्यादा जाने, इसके लिए शंकराचार्य जी की जीवनी को पाठ्य पुस्तकों में शामिल करना होगा। प्रतिनिधि
संघ ने की हमले की निंदा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने नई दिल्ली में 7 जून को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के संवाददाता सम्मेलन पर शरारती तत्वों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। 8 जून को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि संघ इस तरह की अलोकतांत्रिक गतिविधियों का समर्थन कभी नहीं करता है, लेकिन इस घटना में माकपा द्वारा संघ का नाम लेने की भी हम निंदा करते हैं। माकपा का बयान इंगित करता है कि वह भारत में संघ के बढ़ते प्रभाव से चिंतित है। इसके विपरीत, केरल में संघ के कार्यकर्ताओं को साम्यवाद की अराजकता का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधि
जयपुर में पथ संचलन
पिछले दिनों जयपुर में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सेविका समिति की बहनों ने पूर्ण गणवेश में घोष के साथ पथ संचलन किया। संचलन शहर के रानी झांसी पार्क से प्रारम्भ होकर पंचवटी चौराहा, हनुमान ढाबा, मिल्की, वे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल होते हुए रानी झांसी पार्क पर आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान भारत माता की झांकी, घोष (बैण्ड) और ध्वज वाहिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। (विसंकें, जयपुर)
''विद्यार्थी परिषद देगी सकारात्मक दिशा''
''देश में एक तरफ राष्ट्रभावी विचारधारा लगातार लोकप्रिय हो रही है तो दूसरी तरफ देश के खिलाफ साजिश करने वाले तत्व भी सक्रिय हैं। परिषद ऐसे लोगों को बेनकाब करेगी। इनके खिलाफ का वैचारिक अभियान जारी रहेगा।'' यह कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनय बिद्रे का। वे गत दिनों लखनऊ में संपन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद गन्ना संस्थान में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल, केरल में सत्ता पक्ष के संरक्षण में चल रही गतिविधियों और नक्सली समस्या चिन्ता का विषय है। शहरों में बैठे सफेदपोश इन्हें वैचारिक व अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करते हैं। अलगाववादी विचारधारा के ऐसे लोग ही कश्मीर घाटी में युवकों को गुमराह करते हैं। विद्यार्थी परिषद इनका असली चेहरा सामने लाएगी। युवाशक्ति को विद्यार्थी परिषद सकारात्मक दिशा देगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में उच्च शिक्षा से खिलवाड़ किया गया। अनेक ऐसे शिक्षण संस्थानों को मान्यता दी गई, जिनके पास उचित संसाधन नहीं थे। आज भी कई ऐसे विषय हैं, जिनका निराकरण करने की मांग विद्यार्थी परिषद ने की है। (विसंकें, लखनऊ)
'समरसता की धारा प्रवाहित करता संघ'
पिछले दिनों जयपुर में संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य वक्ता थे रा.स्व.संघ के वरिष्ठ प्रचारक व केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सेना पर पत्थर फेंकने वालों, गो हत्यारों, गो-तस्कर व गोमांस खाने वालों, विश्वविद्यालयों में देश विरोधी नारे लगाने वालों, नारियों का अपमान व उन पर अत्याचार करने वालों लोगों के कोई मानव अधिकार नहीं हैं। तथाकथित प्रगतिशील राष्ट्र विरोधी लोगों का एक तबका, जो भारत में अशंाति व हिंसा फैलाना चाहता है, उसका पर्दाफाश होना चाहिये। ये वे लोग हैं, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात तो करते हैं, लेकिन मानते हैं कि यह स्वतंत्रता एकतरफा ही होनी चाहिए। इसीलिए वे वैचारिक मतभिन्नता रखने वाले 273 कार्यकर्ताओं की केरल में हत्या करा देते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में अलग-अलग प्रकार से अस्पृश्यता के मुद्दे उठाकर समाज को तोड़ने वाली शक्तियां सक्रिय हैं। दूसरी तरफ संघ सबको जोड़ने का कार्य कर रहा है। (विसंकें,जयपुर)
संघ शिक्षा वर्ग समापन
गत दिनों ओडिशा के क्योंझर में संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन अवसर पर 350 शिक्षार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार, दंड, नियुद्ध, योगासन, व्यायाम का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के उप प्रबंधक श्री वृन्दावन सोरेन उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पश्चिम बंग एवं ओडिशा के क्षेत्र कार्यवाह श्री गोपाल महापात्र ने कहा कि कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी की जा रही है, केरल में कम्युनिस्ट अपराधी तत्व स्वयंसेवकों की हत्याएं कर रहे हैं। लेकिन इतना सब होने के बाद भी पुरस्कार लौटाने वाली टोली से कोई नहीं बोल रहा। आखिर इन सभी मुद्दों पर वे क्यों चुप्पी साधे बैठे हैं? पंचानन अग्रवाल
टिप्पणियाँ