|
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में भारत को तब एक बड़ी जीत मिली जब 18 मई को कुलभूषण जाधव मामले की सुनवाई में जस्टिस रोनी अब्राहम ने आदेश दिया कि अदालत के आखिरी फैसले तक कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाई जाती है। जस्टिस अब्राहम ने यह फैसला सुनाते हुए कहा कि कुलभूषण जाधव को जासूस बताने वाला पाकिस्तान का दावा नहीं माना जा सकता। पाकिस्तान ने अदालत में जो भी दलीलें दी हैं, वे भारत के तर्क के आगे कहीं नहीं ठहरतीं।
महज एक रुपया
देश के शीर्ष वकीलों में शुमार हरीश साल्वे ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में भाारत की ओर से मुकदमा लड़ने के लिए अपनी फीस के रूप में सिर्फ एक रुपया लिया है। ज्ञातव्य है कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने जाधव को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट के जवाब में यह जानकारी दी।
सिमकार्ड : आधार जरूरी
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आधार कार्ड के बिना सिम कार्ड देने पर रोक लगा दी है। गाइडलाइन में कहा गया है कि मोबाइल सिम कार्ड, ब्रॉडबैंड और फिक्स्डलाइन फोन के लिए आधार अब अनिवार्य होगा। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों की भी ई-केवाईसी जांच होगी। अब ई-केवाईसी से एक ही पते पर पूरे देश में कहीं भी सिम कार्ड हासिल किया जा सकेगा।
पेटीएम का बैंक
कई महीनों की देरी के बाद आखिरकार पेटीएम का भुगतान बैंक 23 मई से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। पेटीएम ने सार्वजनिक तौर पर जारी अपने नोटिस में कहा है कि-पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड(पीपीबीएल) को रिजर्व बैंक से अंतिम लाइसेंस प्राप्त हो गया है और यह 23 मई, 2017 से काम करना शुरू कर देगा। पेटीएम अपना वॉलेट का पूरा कारोबार पीपीबीएल में स्थानांतरित कर देगा। इसमें 21.80 करोड़ मोबाइल बटुआ इस्तेमाल करने वाले लोग जुड़े हैं। पेटीएम भुगतान बैंक का लाइसेंस भारत निवासी विजय शेखर शर्मा को मिला है
पहली महिला
भारतीय पर्वतारोही अंशु जामसेनपा (अरुणाचल प्रदेश) ने दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट को चौथी बार फतह कर इतिहास रच दिया है। वे ऐसा कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने इस शिखर को 5वीं बार फतह करने की इच्छा जता अग्रिम शुल्क जमा करा दिया है।
91 लाख
नए लोग नोटबंदी के बाद टैक्स के दायरे में आये हैं। इससे एक तरफ जहां इनकम टैक्स का संग्रह बढ़ा, वहीं दूसरी तरफ लोग डिजिटाइजेशन को तेजी से अपना रहे हैं। आयकर विभाग की शीर्ष संस्था सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्रा के हवाले से कहा गया है कि नोटबंदी के बाद रिटर्न की ई-फाइलिंग 22 प्रतिशत बढ़ी है। इसके अलावा कर की संभावित चोरी करने वाले एक लाख लोगों की पहचान भी की गई है। सरकार ने 16,398 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का भी पता लगाया है।
आपने – सामने
जीएम सरसों पर
सरसों के जीएम बीज (जेनेटिकली मॉडिफाइड) से अधिक उत्पादकता की बात कही जा रहीे है। पर सच तो यह है कि इसकी उत्पादकता 25 प्रतिशत कम है।
—अश्विनी महाजन
अर्थशास्त्री और सह-संयोजक स्वदेशी जागरण मंच
जीएम सरसों के द्वारा देश तिलहन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। आशा है कि विरोधियों को भी ये बात समझ में आएगी।
—प्रो.दीपक पेंटल
पौध एवं आनुवांशिकी विशेषज्ञ
तथा पूर्व कुलपति
दिल्ली वि.वि.
2290 करोड़
की सब्सिडी गत तीन साल में 4,39,818 छात्रों को शिक्षा के लिए कर्ज लेने पर केंद्र सरकार द्वारा दी गई। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक कार्यक्रम में दी।
टिप्पणियाँ