|
बुआई क्षेत्र को देश भर में जुलाई से शुरू होने वाले 2017-18 के सत्र में बीमा के दायरे में लाने का लक्ष्य है केंद्र सरकार का। देश में कुल बुआई क्षेत्र 19.44 करोड़ हेक्टेयर है। वर्ष 2016-17 के फसल वर्ष में 5.11 करोड़ हेक्टेयर यानी 26.28 प्रतिशत क्षेत्र फसल बीमा के दायरे में था।
वर्चुअल पुलिस स्टेशन
उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित गोपेश्वर में वर्चुअल थाने ने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खोले गए इस थाने में लोग जनपद के किसी भी हिस्से से इंटरनेट के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने इस वर्चुअल थाने का 23 अप्रैल को उद्घाटन किया। इससे चमोली जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों को जोड़ा गया है जिससे वे सूचना से अवगत रहें नई सरकार की जोरदार पहल।
साइबर गुटरगूं
वर्ष 2015-16 में महाराष्ट्र में अरहर की पैदावार मात्र 44 लाख टन थी और उसकी तुलना में इस वर्ष पांच गुना अधिक पैदावार हुई है।
— देवेंन्द्र फड़नवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र
''''
अधिकांश लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सरकारी खजाने को लाखों-करोड़ों रुपयों का चूना लगे,लेकिन उन्हें आधार कार्ड से जरूर परेशानी हो रही है जो ऐसी गड़बडि़यों को रोक सकता है।
—सुनील जैन, लेखक एवं पत्रक्रार
''''
भारत में सिनेमा अब बमुश्किल ही बचा है। बस लोग सितारों से जुड़े आयोजन देखने थियेटर जाते हैं जिनका सिनेमा से कोई लेना-देना नहीं है।
—विवेक अग्निहोत्री, फिल्मकार
4.7 करोड़
देशी और संकर प्रजाति की गाय हैं देश भर में। गोरक्षा को लेकर चल रहे हंगामे के बीच केंद्र सरकार नागरिकों की तर्ज पर गायों के लिए भी 12 अंकों का आधार देने जा रही है। सरकार ने इस योजना की जानकारी 25 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय में दी।
पुरस्कार
जाने-माने फिल्मकार और निर्माता काशीधुनी विश्नाथ को सिने जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2016 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। तेलुगु, तमिल और हिंदी में प्रशंसनीय फिल्में बनाने वाले विश्वनाथ भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान पानेवाले 48 वें व्यक्ति होंगे। उन्हें पुरस्कारस्वरूप स्वर्ण कमल,10 लाख रुपए नकद और एक शाल प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 3 मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे। 87 वर्षीय विश्वनाथ को पद्मश्री, पांच राष्ट्रीय पुरस्कार ,20 नंदी, तथा 10 फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं। 1965 से लेकर अब तक उन्होंने 50 फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी अधिकतर फिल्में सामाजिक विषयों पर आधारित हैं।
सेवा विस्तार
कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को 24 अप्रैल को एक वर्ष का और सेवा विस्तार दे दिया गया। अब वे अगले वर्ष जून 2018 के मध्य तक अपने पद पर बने रहेंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 12 जून से आगे एक वर्ष के लिए शीर्ष पद पर उनके कार्य विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस नियुक्ति समिति के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ज्ञातव्य है कि 61 वर्षीय सिन्हा को मई 2015 में दो वर्ष के तय कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था और उन्होंने 13 जून से पदभार संभाला था। इस पद पर नियुक्ति से पहले वे ऊर्जा मंत्रालय में सचिव थे।
योगी सरकार की नई पहल
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में महापुरुषों के नाम पर घोषित 15 सार्वजनिक अवकाश को निरस्त करने का फैसला किया है। अब इन अवकाश वाले दिनों में स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे, नियमित पढ़ाई के साथ-साथ अब दो घंटे इन महापुरुषों के विचारों और कार्यों के बारे में छात्रों को बताया जाएगा। उस दिन चर्चा, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को इन महान विभूतियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (26 अप्रैल) में यह फैसला लिया गया। सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि छुट्टियों की संशोधित सूची जल्दी ही प्रकाशित होगी। प्रदेश में इस समय 42 सार्वजनिक छुट्टियां होती हैं जिसमें 17 का संबंध किसी न किसी महापुरुष सेे है।
टिप्पणियाँ