|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र के वरिष्ठ प्रचारक श्री कमलाकर डोनगांवकर 5 जनवरी को सतना में ब्रह्मलीन हो गए। 79 वर्ष के श्री कमलाकर पूर्ण रूप से स्वस्थ थे। उन्होंने प्रात: काल अपनी गुरु गोबिंद तरुण व्यवसायी शाखा में गुरु गोबिंद जयंती मनाई, सामान्य रूप से सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए और स्वयंसेवकों को गीत का अभ्यास कराया। दोपहर भोजन के बाद संघ कार्यालय नारायण कुटी में एक कार्यकर्ता से बात करते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके द्वारा लिए गए नेत्रदान के संकल्प का सम्मान करते हुए उनका नेत्रदान कराया गया। जीवनभर आदर्श स्वयंसेवक की प्रतिमूर्ति रहे कमलाकर जी ने जिला प्रचारक, विभाग प्रचारक, छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रचारक, महाकौशल के प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, संपर्क प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख, परिवार प्रबोधन प्रमुख के दायित्व का निर्वहन किया। ग्राहक पंचायत के क्षेत्र प्रमुख सहित संघ के अनेक दायित्वों में रहे कमलाकर जी वर्तमान में सतना संघ कार्यालय नारायण कुटी में रहकर स्वयंसेवकों
का मार्गदर्शन करते थे। आपातकाल में वे रायपुर जेल में रहे। प्रचारक जीवन के पूर्व युगधर्म समाचार पत्र से भी जुड़े रहे। प्रत्येक स्वयंसेवक की देखरेख करने वाले कमलाकर जी एक कुशल वैद्य के रूप में स्वदेशी पद्धति से सबका इलाज भी करते थे। तरुण स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार करने में उन्हें महारत हासिल थी! इस हेतु वे अत्यंत प्रभावशाली ढंग से संघ स्थान पर देशभक्ति पूर्ण कथा-कहानियां स्वयंसेवकों को सुनाते थे। ऐसे यज्ञनिष्ठ जीवन साधक महान तपस्वी, उत्कृष्ट राष्ट्रसेवी को श्रद्धांजलि। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ