|
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रन्यासी मंडल और प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक दिसंबर, 2016 के अंत में नागपुर में संपन्न हुई। बैठक में जहां देशभर से लगभग 250 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया, वहीं भारत के बाहर के एक दर्जन से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।
बैठक में जहां छुआछूत उन्मूलन, हिंदू सुरक्षा, कंवर्जन, गोरक्षा, शिक्षा, संस्कृत उत्थान, मठ मंदिर, सामाजिक समरसता, सेवा कार्य, श्रीराम जन्मभूमि तथा विदेशों में हिंदू समाज जैसे अनेक विषयों पर गंभीर मंथन हुआ, वहीं समान नागरिक संहिता की मांग करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित हुआ। बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूज्य संत गोविंद देव गिरि जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म की सुरक्षा, समृद्धि और संगठन के माध्यम से ही विश्व का कल्याण संभव है।
विहिप के कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जटायु सूत्र पर चलते हुए हम जटायु की तरह लड़ेंगे और हिंदू सुरक्षा के लिए एक वृहद् कार्य योजना तैयार करेंगे। हमें हिंदू समाज को समरस बनाने के लिए भी कार्य करने होंगे। आपसी भेदभाव छोड़कर एक-दूसरे को साथ लेकर चलना होगा। हम भगवान श्रीकृष्ण की तरह सबको समझा-बुझाकर संसदीय कानून के माध्यम से अयोध्या में श्रीराम मंदिर को भव्यता प्रदान करेंगे। बैठक में अमेरिका, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, मलेशिया, थाईलैंड, इटली, न्यूजीलैंड, कनाडा, बंगलादेश, नेपाल और कैरीबियाई देशों के प्रतिनिधियों और संतों ने अपने-अपने देशों में हिंदू समाज की स्थिति और संगठन द्वारा चलाए जा रहे विविध कार्यों का संक्षेप वृत्त प्रस्तुत किया। इसके अलावा विहिप के विविध आयामों तथा अनेक प्रांतों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या और कायोंर् पर प्रकाश डाला तथा अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री चंपत राय ने गत मास में संगठन द्वारा किए गए प्रमुख कायोंर् का उल्लेख करते हुए अपना लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस सत्र में संत जितेंद्रनाथ जी महाराज,स्वामी शुभधेन्द्र जी महाराज के साथ परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राघव रेड्डी, कार्याध्यक्ष श्री अशोक चौगुले, संगठन महामंत्री श्री दिनेश चंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने देश में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता बताते हुए एक प्रास्ताव सदन के समक्ष रखा जिसे गोवा के श्री मधुकर राव दीक्षित के समर्थन के बाद ओउम की ध्वनि से पारित कर दिया गया। बैठक के अंतिम दिन श्री मिलेंद परांडे को विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री, श्री मनोज वर्मा को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक तथा श्री सोहन सिंह को सह-संयोजक सहित प्रांतों और आयामों के अनेक नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। -प्रतिनिधि
तुलसी है लाभकारी
गत दिनों लुधियाना में सामूहिक रूप से तुलसी-पूजन और सत्संग कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी तरुणा बहन ने कहा कि तुलसी के विभिन्न औषधीय और आध्यात्मिक फायदों से प्राचीनतम काल से अवगत होने के कारण सनातन संस्कृति में इसे माता का स्थान दिया गया है और साथ ही इसकी पूजा होती आई है। अनेक वैज्ञानिक शोधों ने भी तुलसी की औषधीय उपयोगिता सिद्ध की है। कार्यक्रम में लुधियाना पूर्वी के विधायक रणजीत सिंह ढिल्लों, संत श्री आशारामजी, गोशाला लुधियाना के संचालक मोहन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ